भागलपुर, अगस्त 4 -- किशनगंज, एक संवाददाता। सावन के चौथे एवं आखिरी सोमवारी पर 4 बजे सुबह से हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे शहर के प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में गूंजने लगे थे। यहाँ सुबह 4 बजे से भक्त जल एवं पूजा सामग्री लिए पहुँचने लगे थे और 5 बजे तक भक्तों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। सावन के चौथे एवं आखिरी सोमवारी पर करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। इस अवसर पर किशनगंज कांवड़िया सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेला का आयोजन जारी है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए बाबा भूतनाथ शिव मंदिर पहुंचे थे। सावन की चौथे सोमवारी पर हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक की और पूजा अर्चना की। बाबा भूतनाथ शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया शहर से 15 किलोमीटर दूर ओद्रा...