भागलपुर, नवम्बर 6 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्दिकर, पुलिस प्रेक्षक दीपक हिलोरी सहित विधानसभा ठाकुरगंज के आरओ सह डीडीसी किशनगंज प्रदीप कुमार झा ने प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत स्थित दुर्गम बूथों का निरक्षण किया।इस दौरान कहीं ट्रैक्टर पर बैठकर तो कहीं लंबी दूरी तक कनकई नदी किनारे पैदल चलते हुए पदाधिकारियों ने पलसा घाट तक पहुंचकर इस बात को समझने का प्रयास किया की सिंघीमारी पंचायत के कनकई नदी पार विधानसभा के चार बूथों तक मतदान कर्मियों, मतदान के सामग्रियों सहित वोटिंग के दिन मतदाताओं को पहुंचाने में किस प्रकार कि कठनाइयां आ सकती है।गौरतलब है कि सिंघीमारी पंचायत के वार्ड नंबर पांच के कुछ मतदाताओं को आज भी अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए कनकई नदी पार कर करीब पांच किलोमीटर दूर बूथ तक पैदल,चचरी और नाव के स...