भागलपुर, जून 28 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड की ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर में शनिवार को शिविर आयोजित कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों से आवेदन लिए गए। स्थानीय मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का आवेदन लिया गया है,इस दौरान 50 लाभुकों का आवेदन पूर्ण कराकर पावती रशीद दिया गया। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत अब सरकार के द्वारा सभी लाभुकों को 1100 रुपया महीना पेंशन की राशि मिलेगा। पंचायत अंतर्गत जो भी 60 वर्ष से ऊपर है अपना आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर सकते है। मौके पर कार्यपालक सहायक राजा यादव , वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी, पर्यवेक्षक प्रफुल्ल झा,रोजगार सेवक अशोक मिश्रा ,अवसर आलम,लाल बाबू दास सहित कई अन्य लोग व लाभुक उपस्थित थे। ...