भागलपुर, मई 18 -- किशनगंज । संवाददाता जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत अलता कमलपुर गांव में शनिवार की रात एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।मृतिका की पहचान संगीता उम्र 32 साल के रूप में हुई है। मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आम बाड़ी गरगांव निवासी संगीता की शादी 14 साल पूर्व तरुण कुमार के साथ धूमधाम से हुई थी। आरोप है की विवाह के बाद से ही ससुराल वाले द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...