भागलपुर, जनवरी 19 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था को लेकर समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। शांति समिति के सदस्यों द्वारा जाम की समस्या, ट्रैफिक नियंत्रण, पूजा स्थलों एवं विसर्जन स्थलों पर पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था, धोबी घाट में नदी की साफ-सफाई, तथा विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया। साथ ही, अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, विशेष रूप से बस स्टैंड एवं रेलवे...