भागलपुर, फरवरी 17 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग मातृत्व- शिशु स्वास्थ्य को लेकर जहां गंभीर है वहीं सदर अस्पताल में लचर व्यवस्था एवं लेबर रूम के नर्स की मनमानी से मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य खतरे में है।ताजा मामला सोमवार की है,मामला सोमवार को प्रसव पीड़ित गर्भवती महिला प्रसव कराने के लिए टोटो ( ई -रिक्सा) से सदर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में ही टोटो में जुड़वा बच्चे को का जन्म दिया।टोटो में हीजच्चा-बचा को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा।लेबर रूम के नीचे टोटो लगा कर महिला का परिजन लेबर रूम के नर्सिंग स्टेटन में मौजूद लेबर रूम के इंचार्ज नर्स रिंकी कुमारी को सूचना दिया कि महिला ने जुड़वा को रास्ते में ही जन्म दिया है।जच्चा-बच्चा निचे टोटो में है।यह कह कर परिजन नीचे आया सूचना मिलने के बावजूद लेबर रूम इंचार्ज नर्स ना तो किसी नर्स को नी...