भागलपुर, जून 9 -- किशनगंज। संवाददाता महिला संवाद कार्यक्रम में पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत की राधिका कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें कृषि कार्य में रुचि थी। सुजान जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर खुद का और बटाई पर जमीन लेकर, खेती-बाड़ी को बढ़ाया। इससे साल भर में अच्छी आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि वे कृषि क्षेत्र में कार्य करना चाहती थी। आवेदन, परीक्षा उपरांत मेरा चयन ग्राम संसाधन सेवी के रूप में हुआ। जीविका के माध्यम से उन्नत वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य का प्रशिक्षण मिला। मैं अपने गांव पंचायत में अन्य किसानों को भी आधुनिक विधि से कृषि कार्य के बारे में बता रही हूँ। इससे जहां किसानों को लाभ हो रहा है वहीं, मुझे भी इस कार्य के लिए मानदेय प्राप्त हो रहा है। अपनी पहचान मिली है। आर्थिक स्वावलंबन से खुशहाली आई ...