भागलपुर, मई 17 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा सीमावर्ती थाना दिघलबैंक की पुलिस ने शुक्रवार देर रात कजला चौक के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 27.29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान जवानों ने एक नेपाली नंबर के बाईक सहित अन्य समानों की भी जप्ती की है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ई कंपनी मोहमारी के सीमा चौकी कजला के जवानों और दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र के खरवाल टोला से कजला तक जानेवाली ग्रामीण सड़क पर कजला चौक के नजदीक से की गयी है। गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एसएसबी और दिघलबैंक थाना पुलिस ने स्पेशल जॉइंट पेट्रोलिंग पार्टी का गठन करते हुए कजला खरवाल टोली ग्रामीण सड़क पर जांच करते हुए शुक्रवा...