भागलपुर, दिसम्बर 20 -- किशनगंज । एक संवाददाता शहर के शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर लोहारपट्टी में आयोजित श्री राम कथा से माहौल भक्तिमय हो उठा है। भगवान श्रीराम के विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया। शनिवार को श्रीराम कथा के तीसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। कथा के तीसरे दिन विशेष रूप से श्री राम जन्मोत्सव महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। ज्ञात हो कथा नौ दिनों तक चलेगी, इन नौ दिनों मे राम जानकी विवाह महोत्सव, वनवास एवं राज्यभिशेख आदि प्रमुख रहेंगे। कथा वाचन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक बाल व्यास अमन शास्त्री जी महाराज कर रहे है जो अयोध्या धाम से पधारे है। मुख्य आयोजक शायम प्रकाश मिश्रा एवं आयोजन मण्डल से सदस्य श्री अरविंद मण्डल, विजय रंजन देव, पंकज मिश्रा, रमन मण्डल,राज कुमार एवं श्री दीपक पासवान से किशनगंज के सभी राम भक्तो से ...