भागलपुर, सितम्बर 19 -- पोठिया निज संवाददाता, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी द्वारा शुक्रवार को 78 वीं किसान संवाद एवं पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के गाइनबस्ती में किया गयाI आयोजित कार्यक्रम की आयोजिका डॉ. नीलम कुशवाहा, एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पशुपालकों के डोर टू डोर जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास कराया जाना रहा। इस मौके पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 40 पशुपालकों के 198 छोटे-बड़े पशुओं में शल्य चिकित्सा, कृमि की समस्या, त्वचा संबंधी बीमारियां, भूख न लगने की समस्या, गर्भ की जांच, प्रजनन आदि से संबंधित पशु...