भागलपुर, फरवरी 14 -- किशनगंज, संवाददाता। शराब मामले में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया गिरफ्तार आरोपी सदर अस्पताल से फरार हो गया था। जिसे बाद में उत्पाद टीम ने खदेड़ कर अस्पताल के बाहर वाली सड़क के पास से पकड़ लिया।घटना शुक्रवार की है।पकड़े गए आरोपी डेमार्केट निवासी अभय कुमार को उत्पाद टीम ने गुरुवार की रात को 10 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।आरोपी को मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया था। मेडिकल जांच के लिए वाहन से उतारा गया था।इसी दौरान झपट्टा मारकर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...