भागलपुर, अप्रैल 23 -- बिशनपुर।निज संवाददाता बिशनपुर पुलिस के द्वारा बुधवार की सुबह अवैध रूप से हो रहे शराब के निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 04 लीटर देशी चुलाई गई शराब के साथ गिरफ्तार की। बिशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के कैरीबीरपुर पंचायत अंतर्गत गुढीटोला में बुधवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था,इसी क्रम में पुलिस ने शंकर कुमार बहरदार के घर से करीब 04 लीटर देशी चुलाई हुई शराब को बरामद किया, पुलिस ने देशी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...