भागलपुर, फरवरी 14 -- किशनगंज। संवाददाता। शब- ए-बारात पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के कई स्थानों को चिन्हित किया गया था।डीएम व एसपी के निर्देशन में संयुक्त आदेश भी निर्गत किया गया है।चिन्हित स्थलों में सुरक्षा के मद्देनजर 155 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति गुरुवार की शाम से ही की गई थी।शहर में 30 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।सुरक्षा को लेकर एहतियातन एसडीपीओ वन गौतम कुमार,थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी गुरुवार की रात्रि में शहर में सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा ले रहे थे। सुरक्षा को लेकर पूर्व में ही सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी।शांति समिति की बैठक में भी कई आवश्यक निर्णय लिए गए थे।ताकि पर्व शांति...