भागलपुर, अक्टूबर 18 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता शनिवार की सुबह करीब दश बजे तुलसिया कुढ़ेली सड़क पर पैक्स गोदाम के पास एक 40 वर्षिय व्यक्ति का शव कलर्भट के नीचे पानी में डूबा हुआ मिलने का मामला प्रकाश में आया है।शव की पहचान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया चौधरी बस्ती निवासी किशोर कुमार गणेश पिता मंगलू गणेश के रूप में हुई है ।मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो घटना शुक्रवार देर शाम की हीं है।जब युवक किशोर (मृतक)अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाईक से कहीं जा रहा था और तभी अचानक से बाईक के असंतुलित होने के कारण बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गया और दोनों बाईक सहित सड़क से नीचे गिर गया।लेकिन किशोर(मृतक) संभवत: लुढ़कते हुए कलभर्ट के नीचे पानी में चला गया।इस बीच दूसरा दोस्त रात के अंधेरे में किशोर को अपने आसपास न देखकर घर चला गया तथा लोगों से घटना का जिक्र किया...