भागलपुर, जुलाई 12 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया जैसे वेक्टर जनित रोग आज भी जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं। विशेषकर ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में इनकी पुनरावृत्ति न सिर्फ स्वास्थ्य प्रणाली को प्रभावित करती है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को भी बाधित करती है। इन बीमारियों के उन्मूलन हेतु निरंतर निगरानी, डाटा संकलन, फील्ड योजना और समयबद्ध समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उक्त बातें शनिवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कही सदर अस्पताल परिसर स्थित वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (भिबीडीसीओ) डॉ. मंजर आलम के कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत...