भागलपुर, दिसम्बर 11 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। युगतीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में तुलसिया दिघलबैंक में जारी चार दिवसीय 24 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के द्वितीय दिवस पर श्रद्धा और आध्यात्मिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातःकालीन बेला से ही यज्ञशाला में दूर-दूर से पहुँचे गायत्री परिवार के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में देवपूजन एवं हवन-यज्ञ में शामिल हुए।देवपूजन कार्यक्रम में 24 जोड़े दंपत्ति, देव-कन्याएं, युवा, महिलाओं और पुरुषों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। वहीं सैकड़ों भक्तों ने हवन में आहुति अर्पित कर राष्ट्र, समाज और आत्म कल्याण की कामना की। देवमंच से शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक राम तपस्या आचार्य ने अपने प्रवचन में कहा कि "यज्ञ-हवन विश्व कल्याण का माध्यम है। वैदिक...