भागलपुर, जनवरी 19 -- बिशनपुर। निज संवाददाता बिहार सरकार एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएसडीएमए) के तत्वाधान में प्रखंड मुख्यालय के कोचाधामन के सभागार भवन में भूकंपरोधी भवन निर्माण हेतु 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान प्रभास कुमार अंचल नाजीर अमीरी लाल प्रधान सहायक कोचाधामन प्रभोदिता सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक इंद्रजीत बेरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत से चयनित 30 राजमिस्त्रियों को इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी...