भागलपुर, अगस्त 18 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह-आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, राजेश कुमार (भा.प्र.से.) के किशनगंज भ्रमण के अवसर पर जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में 54 किशनगंज एवं 55 कोचाधामन निर्वाचन क्षेत्र के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एईआरओ एवं ईआरओ उपस्थित रहे। आयुक्त महोदय ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि Absent, Shifted एवं Death मतदाताओं की अलग-अलग सूची सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर आज ही प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही "House Not Found" प्रविष्टियों की सूची आज शाम तक अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया।उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को अपने पास सटीक एवं अद्यतन डाटा रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि महादलित ट...