भागलपुर, जून 21 -- पोठिया। निज संवाददाता शनिवार को किशनगंज विधायक इजहरूल हुसैन ने मुख्यमंत्री ग्राम विकास एनबीडी योजना अंतर्गत पोठिया इस्लामपुर आरसीडी सड़क सेठाबाड़ी से डोंक पुल तक सड़क कालीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटटकर किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, जिला महासचिव अब्सारुल हुसैन,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर एनामुल हक,मो. एसेबुल,विधायक प्रतिनिधि, मो शाहिद, मो. खातीब आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें। शनिवार को किशनगंज विधायक इजहरूल हुसैन ने पोठिया प्रखंड के सारोगारा ओर कस्बासकलियागंज पंचायत के सीमा पर स्थित किशनगंज ठाकुरगंज तथा इस्लामपुर ठाकुरगंज सड़क संपर्क को जोड़ने वाली लगभग दो किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण का शिलान्यास फीता कटकर किया। आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक श्री हुसैन ने उपस्थित लोगों...