भागलपुर, सितम्बर 13 -- किशनगंज। संवाददाता बिहार सरकार के हरित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किशनगंज वन प्रक्षेत्र अंतर्गत सरकारी एवं निजी विद्यालयों में व्यापक पौधारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी सक्रिय रूप से सहभागिता कर रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व किशनगंज के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अंशुमन कुमार के द्वारा किया जा रहा है। अभियान के दौरान बच्चों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पौधरोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का सतत् संकल्प है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष बचाने की शपथ दिलाई जा रही है, ताकि उनमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत हो और वे आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की विरासत छोड़ सकें। विद्यालय परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार सामूहिक पौधा...