भागलपुर, अप्रैल 22 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के चारघरिया चेकपोस्ट के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मोटर अधिनियम का उल्लंघन करने वाले चार पहिया वाहनों से जुर्माना भी वसूला। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि एसपी सागर कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार की सुबह बहादुरगंज अररिया मुख्य पथ एनएच 327 ई पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान मोटर अधिनियम का उल्लंघन करने वाले कई चार पहिया वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा गया और कुल 17 हजार 500 रुपया जुर्माना भी बसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...