भागलपुर, अगस्त 13 -- किशनगंज। संवाददाता रचना भवन में बुधवार को उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया चल रही है।डीएम विशाल राज के निर्देश पर नीलामी की प्रक्रिया चल रही है।डीडीसी स्पर्श गुप्ता,उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नीलामी की प्रक्रिया चल रही है।उत्पाद विभाग के अलावे विभिन्न पुलिस थानों के द्वारा अन्क्लेमेड वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया हुई।वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया साढ़े दस बजे शुरू हुई।जिसमें प्रतिभागी शामिल होकर वाहनों की बोली लगा रहे थे। जिसमें चार पहिया,दो पहिया वाहन,तीन पहिया सहित अन्य वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...