भागलपुर, अप्रैल 20 -- किशनगंज। संवाददाता वक्फ संशोधन कानून के विरोध में लहरा चौक में आयोजित होने वाली सभा को लेकर रविवार को जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विधी व्यव्स्था को लेकर आसपास के थानों के थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यव्स्था में लगाया गया है।एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है।चौक चौराहा पर भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।पुलिस लगातार निगरानी बरत रही है।लहरा चौक के पास बैरिकेटिंग भी लगवाए गए है। यातायात नियंत्रण को लेकर भी ट्रैफिक थाना की पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...