भागलपुर, मई 31 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड की सतकौआ पंचायत के हाड़ीभिट्ठा गांव में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या पिछले करीब एक साल से लगातार बनी हुई है। करीब 300 परिवार के लिए हर शाम बिजली की आंख-मिचौली, फ्यूज उड़ने और तार पिघलने की समस्या लगातार बढ़ते जा रहा है। स्थानीय परमानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजीव चक्रवर्ती, अयूब आलम, तबरेज आलम, अब्दुल मुगनी, अनवर आलम, नाजिम आलम, पूर्व मुखिया इब्राहिम आलम, तस्लीम आलम और फिरदौश आदि का आरोप है कि मार्च 2024 से कई बार सहायक विद्युत अभियंता परमित रंजन को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया और न ही तीन फेज की लाइन खींची गई। बार-बार शिकायत की गई है, लेकिन हर बार कहा जाता है कि तार नहीं है। बिजलई विभाग के मनमाने रवैये से परेशान ग्रामीणों का कहन...