भागलपुर, फरवरी 8 -- पोठिया, निज संवाददाताÜ। शनिवार को सीओ मोहित राज के नेतृत्व में पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों से 26 जनवरी 2025 से पूर्व चिन्हित किए गए भूमिहीन परिवारो को बिहार सरकार द्वारा भूमि का वितरण किया जाने का निर्देश है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को अभियान बसेरा 2 के सर्वेक्षित लाभुकों के बीच पोठिया के सीओ मोहित राज ने अलग अलग पंचायतों से पहुंचे लाभुको के बीच दोपहर तक 60 लाभुको को जमीन का पर्चा वितरण किया। बताते चले कि इस अभियान के तहत पिछड़ी,अनुचित,अनुसूचित जनजातियों कोटि के लोगों को अभियान बसेरा-2 के तहत लंभावित किए जाने का प्रावधान है, जिसमें अधिकतम पांच डिसमिल जमीन प्रति लाभुक के बीच वितरण की गई। लाभुको में अब्दुल जलील, मेघना खातून, रहीम बक, शिबू लाल सिंह,लाखो ...