भागलपुर, मार्च 6 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा खून की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को पेट में कीड़ा मारने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाने के लिए 4 मार्च को एक दिवसीय अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के तहत जिले में 11 लाख 22 हजार 744 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में जिले के सभी प्रखंडों में 1 से 19 साल के बच्चों को कृमि मुक्ति को ले एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया गया।इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाई गई। साथ ही सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चो को एल्बेंडाजोल का टैबलेट टेबलेट खिलाए गए। सिविल सर्जन डॉ.मंजर आलम ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से ...