भागलपुर, मई 31 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेतुआ नदी के समीप स्थित लोधाबाड़ी गांव में शनिवार को नदी में डूबने से तीन वर्षीय साहेब राजा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घर के समीप नदी में खेलते-खेलते पहुंच गया। इस दौरान साहेब राजा गहरा पानी में चला गया व नदी की तेज धार में बह गया। रेतुआ नदी में बहते हुए साहेब राजा तीन किलोमीटर दूर चला गया। हाथीलद्दा गांव के पास नदी किनारे से राहेब राजा का शव मिला है। बताया गया कि गांव के कुछ बच्चे अपने घर के सामने खेल रहे थे, जबकि उनके परिवार के सदस्य खेतों में थे। इसी दौरान साहेब रजा नदी के पास पहुंच गया था। लोधाबाड़ी गांव से रेतुआ नदी बिल्कुल सटा है। गांव वालों ने जब साहेब राजा की तलाश शुरू की, हाथीलद्दा गांव के समीप उसका शव मिला। साहेब राजा के पिता, शाहनवाज आलम, रोज़ी-रोटी की तलाश...