भागलपुर, जून 30 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि जिले के कोचाधामन प्रखंड के काशीबाड़ी एचडब्लूसी जो जिले का पहला ऐसा स्वास्थ्य केंद्र है जहां राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एंक्यूआस) के तहत केंद्रीय निरीक्षण दल द्वारा सोमवार को प्रमाणीकरण आकलन (एसेसमेंट) किया गया। यह न केवल जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर हो रहे वास्तविक बदलाव की प्रमाणिक तस्वीर भी है। नेशनल असेसर टीम ने किया आकलन, व्यवस्था से दिखा संतोष: सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा नामित राष्ट्रीय असेसर टीम की सदस्य अंकिता नाथ और सुनीता श्रीवास्तव ने काशीबाड़ी एचडब्लूसी का संपूर्ण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने केंद्र की सेवाओं, प्रबंधन, स्वच्छता, दस्तावेज़, मरीज संतोष स्तर, दवाओं की उपलब्धता और रिकॉर्ड प्रणाली जैसी लग...