भागलपुर, सितम्बर 16 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बच्चों के स्वास्थ्य और विकास को ध्यान में रखते हुए जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में किया गया।कृमि मुक्ति दिवस में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल को गोली खिलाई गई।जिला पदाधिकारी ने कहा कृमि संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालते हैं। इनमें खून की कमी, पेट दर्द, भूख न लगना, शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा, तथा पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई जैसी समस्याएं शामिल हैं। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले का कोई भी बच्चा दवा की खुराक से वंचित न रहे और सभी स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों।

हिंदी हिन्...