भागलपुर, दिसम्बर 22 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को किशनगंज जिले के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बना। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता के लिए विभिन्न विधाओं में चयनित किशनगंज जिले के प्रतिभागियों के दल को जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया गया। यह राज्य स्तरीय युवा उत्सव 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसका मेजबान जिला मधुबनी है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा उत्सव केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं की प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को निखारने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला विविध संस्कृतियों, लो...