भागलपुर, मई 17 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा एवं चर्चा की गई। ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच कार्य (एफएलसी) पूर्ण किया जा चुका है। बीएलओ का प्रशिक्षण सम्राट अशोक भवन, किशनगंज में 100-100 बीएलओ के समूह में संचालित है। बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में कुल 30 कर्मियों/पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बीएलए-2 की सूची का अद्यतन एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ है। सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है। निर्वाचक...