भागलपुर, नवम्बर 17 -- किशनगंज। संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में शहर के बीचों बीच बहने वाली रमजान नदी के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।गाद उड़ाही एवं सर्विस सड़क का निर्माण कार्य होना है। 9 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण होना है।बाद नियंत्रण एवं जल निः शरण विभाग के द्वारा पूर्व में ही डीपीआर तैयार किया गया था। सोमवार को देवघाट खगड़ा में विभाग की टीम पहुंचकर निर्माण कार्य को देख रही थी।हालांकि निर्माण कार्य की प्रक्रिया कुछ दिनों पूर्व से ही चल रही थी।लेकिन बीच गति थोड़ी धीमी हुई थी।अब तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है।नागरिकों की सुविधा के लिए नगर परिषद क्षेत्र के ढेकसरा पुल से मझिया पुल तक नदी के एक किनारे 9.5 किलोमीटर सर्विस सड़क फेबर ब्लॉक से निर्माण होगा, जो शहर के सड़क तक पीसीसी ढलाई से कनैक्टिविटी होगा, 6 फिट चौड़ी...