भागलपुर, फरवरी 4 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। एसएसबी बटालियन मुख्यालय में बसंत पंचमी महोत्सव पर सोमवार को भव्य सरस्वती पूजा एवं संदीक्षा मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा की उपस्थिति एवं दिशा निर्देश पर बसंत पंचमी के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय के द्वारा भव्य सरस्वती पूजा एवं संदीक्षा मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बटालियन के अधिकारी,बलकार्मिक एवं संदीक्षा परिवार के सभी सदस्यो और बच्चो ने भाग लेकर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कमान्डेंट एवं संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती इंदु शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की वेदमंत्रों और श्लोकों के उच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना से की गई और वाहिनी तथा समस्त बलकार्मिकों के अच्छे स्वास्थ्य, और मंगलकामना कर प्रार्थना की गई ।...