भागलपुर, अगस्त 18 -- किशनगंज ।एक प्रतिनिधि बाढ़ -बारिश एवं चिलचिलाती धूप में तापमान में उतार चढ़ाव के वजह से जिले में मौसमी बीमारियों का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए मौसमी बीमारी के रोकथाम के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग जिले को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान वातावरण में तेजी से सीजनल कम्युनिकेबल डिजीज बढ़ रहे हैं, इसलिए सभी अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।तथाअस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़त मरीजों का पूरा इलाज हो, इसका इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले के वभी अस्पतालों में सभी तैयारियां पूर्व से दुरुस्त है।उन्होंने कहा सदर अस्पताल सहित जिले में पीएचसी - एपीएचसी तक तैनात डॉक्टर और नर्स का ब्योरा तैयार किया गया है। सदर अस्पताल उपाधी...