भागलपुर, अक्टूबर 21 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। किशनगंज सदर प्रखंड के मोतिहारा एचडब्लूसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक दर्जा प्राप्त हुआ है। यह प्रमाणन जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा। हाल ही में राष्ट्रीय असेसर टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन के उपरांत यह प्रमाणन दिया गया है। यह उपलब्धि न केवल किशनगंज के लिए गर्व का विषय है, बल्कि जिले के अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोतिहारा को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिलना जिले के लिए मील का पत्थर है। यह दर्शाता है कि हमारी टीम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रति कितनी समर्पित है।...