भागलपुर, फरवरी 17 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला मुख्यालय के 22 केंद्रों में सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई।दो पालियों की परीक्षा में 17318 परीक्षार्थी शामिल हुए है।पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरू हुई है। परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले हो केंद्र पहुंचना था।पहले दिन की परीक्षा के कारण कई परीक्षार्थी एक से डेढ़ घंटे पहले 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचने लगे थे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ले प्रशासन व पुलिस के अधिकारी सोमवार को पहली पाली की परीक्षा के दौरान केंद्र में व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।पहली पाली की परीक्षा के दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व सदर थानाध्यक्ष प्रताप मिडिल स्कूल केंद्र का जायजा ले रहे थे।दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को डेढ़ बजे तक केंद्र पहुंचना होगा।

हिंदी हि...