भागलपुर, सितम्बर 22 -- किशनगंज. संवाददाता मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का गाँव - पंचायत स्तर पर, प्रचार - प्रसार किया जा रहा है. जीविका डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि ई रिक्शा प्रचार गाड़ी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. प्रचार गाड़ी में लगे ऑडियो प्रचार सामग्री के जरिए, महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की सूचना दी जा रही है. इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने ग्राम संगठन में योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भर रही हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क है। किशनगंज जिला में अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गया है. किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन एवं जीविका कार्यालय में अविलंब शिकायत की जा सकती है। इस योजना के तहत सभी प्रखंड क...