भागलपुर, सितम्बर 24 -- किशनगंज. संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस मनाया गया और इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.)संजीव कुमार ने की। प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की दिशा में प्रेरित करती है। यह कार्यक्रम युवाओं में जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को विकसित करता है। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सजल प्रसाद ने अपने विचार रखते हुए कहा 24 सितम्बर, 1969 को महात्मा गाँधी की 100 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना देश के विश्वविद्यालयों में शुरू की गई थी। एनएसएस शिक्षा के साथ-साथ सेवा का भी संस्कार देता है। यह विद्यार्थियों को समाज की वास्तविक ज़रूरतों से जोड़ता है...