भागलपुर, दिसम्बर 9 -- पोठिया, निज संवाददाता। डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के मुख्य सभागार में महिला यौन उत्पीड़न रोकथाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, महिला कर्मचारियों एवं वैज्ञानिकों को यौन उत्पीड़न संबंधी कानून, नियम, शिकायत निवारण प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं राहत ऑर्गेनाइजेशन की सचिव डॉ० फरज़ाना बेगम, डॉ० के ० सत्यानारायन, डॉ० जे ० पी० सिंह, डॉ० संजय सहाय, डॉ० रश्मि कुमारी एवं नई प्रवेश ली हई छात्राओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में डॉ० फरज़ाना बेगम, कहा की शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों में यौन उत्पीड़न रोकथाम पर जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यहाँ से ही देश का ...