भागलपुर, फरवरी 25 -- किशनगंज, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर जिले के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी हो गई है। मंदिरों की साफ-सफाई सहित रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी यानी आज मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर ठाकुरगंज, शहर के प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर शिव शक्तिधाम लोहार पट्टी दुर्गा मंदिर, रमजानपुल शिव मंदिर, डे मार्केट शिव मंदिर, दक्षिणा काली मंदिर शिव मंदिर, मोतीबाग काली मंदिर शिव मंदिर, शीतला मंदिर स्थित शिव मंदिर, तेघरिया शिव मंदिर, धरमगंज शिव मंदिर, बाल मंदिर चौक हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, बूढ़ी काली मंदिर, लाइन रोड शिव मंदिर, रूईधासा स्थित महाकाल मंदिर, रूईधासा खगडा, रेल गोदाम मनोकामना महादेव मंदिर सहित ...