भागलपुर, सितम्बर 19 -- पोठिया। तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा से महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ा। तैयाबपुर स्थित महानंदा फुलबाड़ी छठ घाट के दो सीढ़ियों पर पानी का तेज धार बह रही है। निचली महानंदा केंद्र जल आयोग की सूत्रों के मुताबिक महानदा का जल स्तर 65 .66 मीटर तक पहुंचा। जिसे लेकर एक बार फिर महानंदा के किनारे बसने वालों की परेशानी बढ़ गई है। हालाकि पोठिया अंचलाधिकारी मोहित राज ने लोगो से अपील की है की लोग घबराए नहीं,पोठिया में नदियों की जल स्तर पर प्रशासन की पैनी नजर है। दरअसल पिछले एक पखवारे से क्षेत्र में नदियों का जल स्तर रुक रुक कर बढ़ घट रहा है। पिछले 14 सितंबर को भी नदी का जलस्तर बढ़कर 65 .40 मीटर तक पहुंच गया था। जबकि इस बार पिछलेबार से नदी का बहाव काफी तेज है,जो 65.66 मीटर है। बताते चले की महानन्दा नदी का जल डेंजर लेवल पर होते ही प...