भागलपुर, जून 23 -- पोठिया। निज संवाददाता रविवार रात मूसलाधार बारिश से पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बह रही डोंक तथा महानंदा नदी के जलस्तर में सोमवार सुबह से वृद्धि हुई है। निचली महानंदा केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार नदी का जल स्तर में मामूली वृद्धि हुई है। जबकि प्रखंड क्षेत्र में बह रही डोंक नदी का जलस्तर बीते रविवार की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ी है। इधर पोठिया के सीओ मोहित राज ने बताया कि दोनो नदियों की जलस्तर पर काफी गंभीरता से नजर रखी जा रही है। इन्होंने दोनों नदियों के किनारे बेसनेवालो से अपील किया है,की फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है, आप लोग घबराए नहीं,बाढ़ की स्थिति से भी निपटने की तैयारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...