भागलपुर, अगस्त 11 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर के खगड़ा स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतिभा खोज बिहार राज्य खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया था । दूसरे दिन बिहार गीत के साथ मशाल खेल प्रतियोगिता आरंभ हुआ । कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने किया । प्रतियोगिता में अंडर - 14 अंडर- 16 बालक /बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने खेल का जोहर दिखाया । दूसरे दिन खेल मैदान में फुटबॉल, कबड्डी, बॉल थ्रो ओर लांग जम्प में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया । ओर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक ...