भागलपुर, दिसम्बर 9 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत छत्तरगाछ कर्बला मैदान में मंगलवार को मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता वी.पी. सहनी के दिशा-निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में छत्तरगाछ पंचायत के पूर्व उप मुखिया योगेंद्र पासवान तथा वार्ड संख्या 02 के वार्ड सदस्य संजय लाल हरिजन उर्फ किना उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. परमानंद प्रभाकर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मूल्य वर्धित उत्पादों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जो किसानों को जानकारी नहीं है, उन्हें बताया जा रहा है कि मछली से विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे-अचार, कटलेट, पापड़, बिरयानी, बर्गर, मोमोज, समोसा ...