भागलपुर, नवम्बर 10 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज जिले के चार विधानसभा सीटों पर आज मंगलवार को मतदान होना है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। जिले में हजारों पुलिस जवान के साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको लेकर संवदेनशील जगहों पर अर्द्धसैनिक पुलिस बल के साथ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको लेकर बाहर के जिले से बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को मंगाया गया है। छह हजार पुलिसकर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। चुनाव भयमुक्त हो इसको लेकर पांच आईएएस, दो आईपीएस एक आईआरएस, मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ पांच डीएसपी,बीएमपी, कॉन्स्टेबल, इंस्पेक्टर , एक हजार से ज्यादा दारोगा, बारह सौ से ज्यादा सहायक अवर निरीक्षक तैनात किए गए हैं। अर्द्धसैन...