भागलपुर, नवम्बर 10 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के चार विधानसभा बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज सदर और कोचाधामन में दूसरे चरण का मतदान आज होगा। तीनों विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे 35 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11,25,959 मतदाता करेंगे। किशनगंज सदर व ठाकुरगंज विधानसभा सीट से 10-10 प्रत्याशी, बहादुरगंज विधानसभा से 9 प्रत्याशी, कोचाधामन विधानसभा से 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा। जिला प्रशासन की ओर से समूचे जिला में 1366 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी बूथ पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की मौजूदगी में सुबह 5:30 बजे मॉक पोल कराकर ईवीएम को चेक कर लिया जाएगा। जिसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्...