भागलपुर, जुलाई 5 -- किशनगंज। संवाददाता मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जिले में प्रारंभ हो चुका है। अभी शुरुआती दौड़ के कारण कुछ वार्डो में बीएलओ पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। कुछ वार्डो में पहुंचना बांकी है। निर्धारित समय में सभी वार्डो में पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा इसे लेकर लोगों को अधिकारी गांव-गांव जा कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। किशनगंज नगर परिषद के वार्ड 12 के 75 वर्ष पार कर चुके भोला प्रसाद साहा ने बताया कि बीएलओ के द्वारा फॉर्म दिया गया है। फॉर्म भरकर देना है। वार्ड 30 निवासी बिट्टू कुमार 25 वर्ष ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में हमें फिलहाल कोई परेशानी नहीं हुई है। जो प्रक्रिया थी उसे पूरा किया गया है। संबंधित कागजात के साथ फार्म...