भागलपुर, नवम्बर 8 -- टेढ़ागाछ। संवाद सूत्र टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित बीबीगंज में शनिवार को पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदी के खातों में दस दस हजार रुपये भेजे हैं और जिन के खाते में नहीं आया है उन्हें भी भेजा जा रहा है लेकिन तेजस्वी यादव लोगों को पैसा वापस लेने की झूठी बाते बोलकर डर दिखा रहे हैं। तेजस्वी यादव खुद मुख्यमंत्री एवं मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं जो पूरा होने वाला नहीं है। मुसलामानों को बराबरी का अधिकार एनडीए सरकार में ही मिल सकता है। वहीं ओवैसी के भाई का बयान का जिक्र करते हुए निंदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...