भागलपुर, जून 27 -- किशनगंज एक संवाददाता। शुक्रवार को महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर किशनगंज शहर के मिलन पल्ली स्थित राधा कृष्ण मंदिर से महाप्रभु श्री जगरनाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई। महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथ यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए। इस दौरान भक्त श्री जय जगन्नाथ महाराज जी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। रथ खींचने को लेकर भक्तों में होड़ मची रही। रथ यात्रा में जहाँ सैकड़ो भक्त शामिल हुए, वही रथ यात्रा एवं भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन के लिए लोग जुटे रहे। रथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए कबीर चौक, सुभाष पल्ली, डे-मार्केट, गांधी चौक, रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः मिलन पल्ली राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...