भागलपुर, जुलाई 7 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज से शिव भक्तों का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु सोमवार को अमरनाथ के लिए रवाना हुआ।शहर के लोहरपट्टी मोहल्ले से शिवभक्तों की टोली रवाना हुई।अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। शिवभक्तों में सूरज कुमार मोदी, रंजन कुमार, विजय कुमार, विजय शंकर, संजय गुप्ता, इंदु कुमारी पंकज दास, नरेंद्र मोदी, राजकुमार साह सहित अन्य रवाना हुए।यहां बता दें की हर वर्ष जुलाई माह में भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना होता है।जिले से भी अच्छी खासी संख्या में भक्त रवाना होते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...